Thursday, January 30, 2014

खाने की वजह से कैसे बना गाना...

आज आपको हम सुनाते है एक दिलचस्प कहानी...
एक गाने की जो बना खाने की वजह से...
फिल्म देख कबीरा रोया आप में से कितने लोगो नें देखी होगी यह तो नही कह सकतें लेकिन हां "कौन आया मेरे मन के द्वारे" यह महान गायक मन्ना डे की आवाज से सजा अमर गाना तो आपने जरुर सुना होगा.
आज की कहानी है इसी गाने की.
क्या आप जानतें है कि इस गाने का जन्म कैसे हुआ...
खाने की वजह से...
जी हां भिंडी गोश्त करी इसी लजीज पकवान ने जन्म दिया इस सुरीले गीत को...
चलिए आपको सुनातें हैं इस गाने के जन्म का किस्सा...
महान संगीत कार मदन मोहन इस गाने के रचैता है...

अपनी नायाब धुनों के लिए मशहुर मदन मोहन ने इस गीत को भी सुरों से सजाया और वो चाहते थे कि क्लासिकल संगीत के धनी मन्ना डे ही इस गीत को अपनी आवाज दे...
अब अपने तेवर के लिए मशहुर मन्ना दा को राजी कैसे किया जाए यही खयाल मदन मोहनजी की जहन में छाया रहा.
फिर एक दिन उन्होंने खुद अपने हाथों से खाना बनाया और मन्ना दा को दावत का न्योता दिया.
सारी फिल्म इंडस्ट्री जानती थी कि मदन जी बेहद अच्छा खाना बनातें हैं तो मन्ना दा इस न्योते को ना कर ही नही पाए.
अब मदन जी ने मन्ना दा के लिए उनके पसंद की भिंडी गोश्त करी बनाई जो मन्ना दा को बेहद पसंद आयी...
बसं फिर क्या दिल लगाकर खाना हुआ और उसके बाद गाना भी हुआ..
जो अमर हुआ...

No comments:

Post a Comment